nss

शैलदेवी महाविद्यालय अण्डा जिला- दुर्ग (छ.ग.) में सत्र 2017-18 में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 50 की संख्या में स्थापना किया गया! NSS स्थापित करने का उद्देश्य महाविद्यालय में प्रवेशित छात्र- छात्राओं को एक नए विचार द्वारा समाज के साथ जोड़ना तथा उनकी परिस्थितियों को समझकर कार्य करना व उनका विकास करना रहा है! महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में संचालित है तथा ग्रामीण युवाओं को NSS में जोड़कर उनके विचारों में परिवर्तन कर एक नयी दिशा प्रदान की गई है! प्रस्तावना:- राष्ट्रीय सेवा योजना NSS भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी जन्मशताब्दी वर्ष 1969 में उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व, चेतना, स्व प्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हो, विद्यार्थी अपने रिक्त समय एवं अवकाश का सद्प्रयोग करने हेतु समाज सेवा करें तथा अपनी शिक्षा की पूर्णता हेतु वास्तविक परिस्थितियों से साक्षात्कार भी कर सके! जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो!